Close

SINGRAULI NEWS : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 7 सितम्बर को जिले में ’भक्ति पर्व’का आयोजन होगा

SINGRAULI NEWS : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 7 सितम्बर को जिले में ’भक्ति पर्व’का

SINGRAULI NEWS : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 7 सितम्बर को जिले में ’भक्ति पर्व’का

SINGRAULI NEWS : प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार सिंगरौली जिले में भक्ति, रास, और संगीत के भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर  अरूण परमार ने बताया कि 7 सितम्बर 2023 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ’भक्ति पर्व’ का आयोजन जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित एनटीपीसी विन्ध्यांचल के सर्वेश्वर मंदिर परिसन में कार्यक्रम का भव्य आयोजन होंगा।

समारोह में संस्कृति विभाग द्वारा विशेष रूप से श्रीकृष्ण केन्द्रित लोक गायन, नृत्य नाटिका एवं भजन की सभाएँ संयोजित की जायेंगी।

जिले में ’भक्ति पर्व’ कार्यक्रम के लिए श्री सरद शर्मा एवं ग्रुप मुम्बई द्वारा कृष्ण भजन की प्रस्तुति दी जायेगी। वही सुश्री सालनी खरे एवं ग्रुप जबलपुर द्वारा श्रीकृष्ण आधारित नृत्य नाटिका एवं सुश्री दामनी पठारिया एवं ग्रुप ईटारसी द्वारा कष्ण भजन की प्रस्तुति दी जायेगी। कलाकारों का चयन संस्कृति विभाग द्वारा किया गया है।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top