Close

SINGRAULI NEWS : नवागत थाना प्रभारी के आते ही अपराधी हुए बेखौफ किया दिल दहलाने वाली घटना

SINGRAULI NEWS : नवागत थाना प्रभारी के आते ही अपराधी हुए बेखौफ किया दिल दहलाने वाली घटना

SINGRAULI NEWS : नवागत थाना प्रभारी के आते ही अपराधी हुए बेखौफ किया दिल दहलाने वाली घटना

SINGRAULI NEWS  : जिले के सरई थाना में आए नवागत थाना प्रभारी के आने के बाद से बढ़ रहा अपराधों का ग्राफ। सूत्र बताते हैं कि थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार शुरू हो गए हैं वही अपराधी भी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। बीते दिनों

जिले के सरई थाना क्षेत्र के गजरा-बहरा गांव समीपस्थ खनुआ नवाटोला में एक अधेड़ व्यक्ति ने अपने पड़ोसी महिला को कुल्हाड़ी से गर्दन काट निर्मम तरीके से हत्या कर मौत की नींद सुला दिया।

वहीं बीच बचाव करने पहुंचे एक पुरूष सहित दो लोग घायल हो गये। घायलों में एक महिला शामिल है। दोनों घायलों ने सनकी अधेड़ व्यक्ति से किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुये। उक्त घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। घटनास्थल पर टी आई हमराह के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

घटना के संबंध में सरई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनुआ नवाटोला निवासी हरिहर गोड़ उम्र 50 वर्ष पिता सोबरन सिंह ने पड़ोस में रहने वाली महिला प्रमिला सिंह पति छोटू सिंह उम्र 50 वर्ष को मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमला बोल लहुलुहान करते हुये मौत की नींद सुला दिया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे श्रमिक भूपेन्द्र सिंह पिता हीरा सिंह उम्र 45 एवं महिला लोली सिंह पति बंशी सिंह उम्र 40 वर्ष पर भी कुल्हाड़ी से सनकी अधेड़ आरोपी हरिहर सिंह ने हमला करने लगा। उक्त दोनों लोग हल्ला गुहार मचाते हुये भाग खड़े हुये।

इधर महिला उर्मिला पर सनकी आरोपी ने गर्दन सिर हाथ पर वार पर वार करता गया जहॉ महिला ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में बतायाा जा रहा है कि मृतिका अपने साथियों के साथ किसी प्लांटेशन से कार्य कर वापस घर आ रही थी। कि आरोपी ने अचानक हमला बोल दिया। गांव के लोग बताते है कि मृतक एवं आरोपी दोनों पड़ोसी है। कभी कोई विवाद नही था। चार-पांच दिनों से आरोपी के ऊपर सनक सवार था कि जिस किसी व्यक्ति को देख ले वह चिल्लाने लगता था कि कोई मुझे मारने आ रहा है। आरोपी के दिमाग में यह सनक सवार था। पड़ोसी महिला को आते देख चिल्लाते हुये कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना स्थल पर टीआई सरई अन्य स्टाफ के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ हत्या की धारा सहित अन्य अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सनकी मिजाज का है आरोपी, पुलिस जांच मेंं जुटी

ग्रामीणों ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा किए मृतक महिला और आरोपी अधेड़ दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। आरोपी सनकी मिजाज का था और अक्सर टांगी लेकर घर से निकलता था। आरोपी और महिला के बीच कोई पुराना विवाद भी नहीं था। इसलिए हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अधेड़ को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि युवक कुछ दिनों से अपनी पत्नी से कह रहा था कि कोई मुझे मारने आ रहा है मैं अब नहीं बचुंगा।

इनका कहना है:

एक महिला की गांव के ही रहने वाले एक शख्स ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में युवक मानसिक बीमार नजर आ रहा है। जांच की जा रही है।

ज्ञानेंद्र सिंह थाना प्रभारी सरई

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top