खनिज विभाग की कार्यवाही चितरंगी, देवसर एवं बैढऩ इलाके में दी गयी दबिश, अवैध कारोबारियों में मचा हड़कम्प
SINGRAULI NEWS : खनिज विभाग की टीम ने अलग-अलग थानों में दबिश देते हुये दो टीपर वाहन, एक हाइवा सहित पांच वाहनों को अवैध गिट्टियों एवं रेत का परिवहन करते जप्त कर कार्यवाही की है।
यह कार्यवाही कलेक्टर अरुण परमार एवं पुलिस अधीक्षक मो. युसूफ कुरैशी के निर्देश एवं खनिज अधिकारी ए के राय के मार्गदर्शन में वरिष्ठ खनिज निरीक्षक विद्याकांत तिवारी एवं कपिलमुनि शुक्ला सहित अन्य अमले के द्वारा कार्यवाही की गयी है।
तत्संबंध में खनिज विभाग के सूत्रों ने बताया कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं खनिज अधिकारी ए के राय के मार्गदर्शन में वरिष्ठ खनिज निरीक्षक डा. विद्याकांत तिवारी एवं कपिलमुनि शुक्ला एवं सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह द्वारा सुरक्षाबलों सैनिक रामसिंह चौहान, कृष्णकुमार जोगी, जगदीश जायसवाल, गजागन्द कुमार एवं दीनबन्धु बैगा के साथ संयुक्त रूप से खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन रोकथाम हेतु 4 सितम्बर को रात्रि में सघन जांच के दौरान तहसील चितरंगी के ग्राम खैड़ार, नौडिहवा, झरकटा तिराहा में दो टीपर क्रमांक यूपी 64बीटी 3467, यूपी 64 बीटी 7866को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस चौकी नौडिहवा में खड़ा किया गया है।
तथा चितरंगी से लौटते समय स्थान माडी छान्दा देवसर से चितरंगी रोड में एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध रेत का परिवहन करते हुये पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना जियावन में खड़ा किया गया है। वहीं आगे बताया गया है कि देवसर से बैढऩ की ओर आते समय ग्राम खुटार गहिलरा रोड में एक हाइवा क्रमांक यू पी 64 बीटी 1401को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर सुरक्षा खुटार चौकी मेें खड़ा कराया गया।
उक्त जांच कार्यवाही में खनिज सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही। आगे बताया कि गौड़ खनिज का अवैध परिवहन करते हुये कुल पांच वाहनों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के निवारण नियम के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।