SINGRAULI NEWS : बरगवां पुलिस ने थाना क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर में भरे ढाई घन मीटर रेत के साथ पकड़ा है।
एसपी यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं एसडीओपी (SDOP) कृष्णा कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में निरीक्षक आर पी सिंह ने मुखबिर की सूचना मिलते ही ग्राम बाघाडीह मुण्डन तिराहा में रेड कार्यवाही कर बिना नम्बर का मैसी 1035 डी.आई. ट्रैक्टर जिसका इंजन नम्बर एस 337बी 70635 चेचिस नम्बर एमईए629्र1 डीएन 1357881 के ट्राली में 2.5 घन फिट अवैध रेत के साथ पकड़ा।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मैसी टैक्टर का चालक गंगा प्रसाद बसोर निवासी बाघाडीह का ग्राम उज्जैनी सराव नाला से बालू उत्खनन कर बिक्रय करने हेतु बाघाडीह तरफ आने वाला है।
बरगवां पुलिस ने इस मामले में अपराध क्र. 714/23 धारा 379, 414 ता.हि., 4/21 खान अधिनियम, 18 (1) म.प्र. खनिज ( अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण निवारण) अधिनियम 2006 कायम किया गया है।