SINGRAULI NEWS : खुटार चौकी क्षेत्र के खटखरी निवासी एक पूर्व सरपंच अधिवक्ता की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो जाने की घटना सामने आयी है।
खुटार पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खटखरी गांव निवासी अधिक्ता सीताशरण शाह पिता हीरालाल शाह उम्र 55 वर्ष आज दोपहर अपने घर के चैनल गेट की साफ-सफाई कर रहा था कि अचानक कहीं से लोहे के चैनल गेट में करंट आ गया और चैनल गेट की साफ-सफाई कर रहे पूर्व सरपंच एवं अधिवक्ता सीताशरण शाह उसकी चपेट में आ गये। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पूर्व सरंपच एवं अधिवक्ता की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। वहीं जानकारी पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सुपूर्द कर दिया।