Close

हर गरीब के लिए दृढ संकल्पित है शिवराज सरकार: प्रणव पाठक

हर गरीब के लिए दृढ संकल्पित है शिवराज सरकार: प्रणव पाठक

हर गरीब के लिए दृढ संकल्पित है शिवराज सरकार: प्रणव पाठक

SINGRAULI NEWS : जनपद पंचायत देवसर विधानसभा क्षेत्र-78 सिहावल के ग्राम पंचायत ईटार के गांव चदैनिया में मुख्यमंत्री चरण पादुका वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार गरीबों के कल्याण और गरीबों के हित के लिए अनेकानेक योजनाएं संचालित की है जिसमें तेंदूपत्ता के श्रमिकों को जब जंगल में पत्ता तोड़ने जाते है उस टाइम पर श्रमिकों को कड़ कड़ाती धूप में प्यास लगती है,

पैरों में काटे चुभते है कि इसलिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री चरण पादुका जैसी हितग्राही मूलक योजना संचालित कर यह सिद्ध कर दिए कि भारत के इतिहास में गरीबों के प्रति इतनी संवेदनशीलता रखने वाला कोई दूसरा मुख्यमंत्री नही है। इसके पीछे एक ही कारण है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद वह एक गरीब घर से आते हैं जिसके कारण गरीबों की गरीबी बखूबी जानते है कि गरीबों को किन परिस्थितियों में सामना करना पड़ता है।

आम जन के समक्ष प्रणव पाठक ने शिवराज सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना यह एक अपने आप मे क्रांतिकारी योजना है पहली बार भारत देश का मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य जहां पर बहनों के खातों में 1250 रु.उनके निजी जीवन के लिए दिए जा रहे हैं।

श्री पाठक ने वही कांग्रेसियों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कुछ करना है नही जो करता है उस पर उंगली उठाते है सत्ता की लालच में आप सबको भ्रमित करने की कोशिश करते रहते हैं।

श्री पाठक ने जनता से पूछा कि आप ही बताओ प्रदेश के गरीबों की जिम्मेदारी जो इंसान अपने जिम्मे लिया हो क्या वह इंसान गलत हो सकता है ! अगर गलत नही है तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद मिलना चाहिए।

इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य एवं युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शिवेश द्विवेदी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष समित चतुर्वेदी, ग्राम पंचायत सरपंच रामप्रकाश बैस, पूर्व सरपंच जोगनी एवं अनुसूचित जनजाति के जियावन मंडल अध्यक्ष मोहन पनाडिया, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामाश्रय विश्वकर्मा, पूर्व सरपंच जियावन मार्कण्डेय कोल,कैलाश प्रसाद शुक्ला, राजीवलोचन शुक्ला,आशुतोष शुक्ला,जितेंद्र सिंह,मोहनलाल यादव, जंगल विभाग के बृजेश मिश्रा के सहित सैकड़ो हितग्राही एवं जनता जनार्दन उपस्थित रहें।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top