SINGRAULI NEWS : सुधीर कुमार सक्सेना, पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा पुलिस परिवार के कल्याण तथा उनके बच्चों की शिक्षा-दिशा में उन्नति को दृष्टिगत रखते हुये लर्निग सेंटर प्रारम्भ करने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए गए थे.
तद्नुसार श्री के.पी. वेंकाटेश्वर राव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन रीवा एवं श्री मिथलेश कुमार शुक्ला, पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र रीवा के कुशल मार्गदर्शन में श्री मो. यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली के नेतृत्व में सम्पूर्ण सुविधाओं से युक्त स्मार्ट लर्निग सेंटर का भव्य शुभारम्भ दिनांक 15.09.2023 को किया गया।
सिंगरौली के उक्त लर्निग सेंटर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के परिवारजन बच्चे/बच्चियों तथा स्थानीय आमजन के बच्चों द्वारा इस लर्निंग सेंटर का लाभ लेकर अपने ज्ञान व कौशल का उन्नयन किया जा रहा है।
छात्र-छात्राओं एवं पुलिस परिवार के सदस्यों की अभिरूचि को देखते हुये श्री मो. यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली द्वारा शिखर लर्निग सेंटर को आज दिनांक 15 सितम्बर 2023 को.उद्घाटन किया जाकर प्रारंभ किया गया है। लर्निंग सेंटर में स्थित स्मार्ट क्लास में लगभग 50 से 100 छात्र-छात्राओं को व्यवस्थित तरीके से बैठक व्यवस्था (कुर्सी-टेबल) की व्यवस्था, इलेक्ट्रानिक ई-स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड लगाये गये है।
विभिन्न विषयो के काउंसलरो से अनुबंध कर पुलिस परिवार के बच्चों और उनके पालकों की काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है । काउंसलर्स के बैठने के लिए अलग से एक चैंबर बनाया गया हैछात्र-छात्राओं को 20 कम्प्यूटर इंटरनेट की सुविधा सहित एक कंप्यूटर लैब स्थापित की गई है साथी अध्ययन के लिए प्रथक प्रथक केविन स्थापित किये गये हैं।
इस लर्निंग सेंटर में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए के लिये लाइब्रेरी भी बनाई गई है जिसमें विभिन्न विषयो की पुस्तके उपलब्ध कराई गई है। यह पुस्तकें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, सामान्य कक्षाओं ,अध्ययन व अध्यापन से संबंधित है ।लाईब्रेरी में भी छात्र-छात्राओं को पृथक अध्ययन के लिये सुविधा दी गई है।
विभिन्न विषय के काउंसलर, लेक्चरर एवं विभिन्न शिक्षण संस्थान (महाविद्यालय/विद्यालय) के अनुभवी शिक्षक/शिक्षिकाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं के क्लासेस सुचारू रूप से संचालित किये जाने की व्यवस्था की गई है। इसमें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अपनी उच्च शिक्षा में वृद्धि एवं प्रगति लाने तथा डाउट्स क्लियर करने के साथ-साथ प्रतियोगी परिक्षाओं (कम्पटेटिव एक्जाम )की तैयारी के लिये अपडेट जानकारियॉ दिये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
पुलिस लाइब्रेरी में पढ़ाई लिखाई के साथ आध्यात्मिक किताबों और कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी से संबंधित सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों के एजूकेशनल नोट्स एवं महत्वपूर्ण किताबों को रखा जायेगा तथा ऑनलाइन क्लासेस भी आयोजित कराई जायेगी।
मो. यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली द्वारा खुशी जाहिर करते हुये विश्वास व्यक्त किया गया है कि उपरोक्त सुविधाओं से निश्चित रूप से अपने कर्तव्यो में निरंतर व्यस्त रहने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के परिवारजन एवं उनके बच्चो की शिक्षा दिक्षा की गुणवत्ता में विकास होगा तथा प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने की सुविधा से लाभान्वित होकर अपना भविष्य को अपने उदेश्य को अपने शिखर तक ले जाने मे निश्चित रूप से सफल होंगे।