SINGRAULI NEWS : 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़े का आयोजन कर रही है जो आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा।
जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के नेतृत्व मे तथा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रभारी जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह के दिशा-निर्देश मे जिले के समस्त मंडलों मे सेवा पखवाड़ा आयोजन का शुभारंभ होगा तथा आगामी एक पखवाड़े तक विभिन्न कार्यक्रम जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक आयोजित होंगे।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कार्यालय मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन धूमधाम से मनायेगा तथा मोदी जी के विश्वकर्मा भगवान के पूजन तथा नवीन संसद भवन मे प्रवेश तथा विविध कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कार्यकर्ताओं के बीच करेगा।
प्रधानमंत्री जी विश्वकर्मा भगवान के पूजन अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कल्याण योजना का शुभारंभ भी करेंगे। जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमलेश वैश्य एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रभारी सुंदरलाल शाह कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिये व्यापक तैयारियां कर चुके हैं।
जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के जन्मोत्सव तथा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे वृक्षारोपण, अस्पतालों मे मरीजों को फल वितरण, व्यापक स्वच्छता अभियान तथा अन्य सामाजिक कार्य भी सम्मिलित किये जायेंगे।
कार्यक्रमों मे सांसद, विधायक समेत समस्त जनप्रतिनिधि गण, पार्टी के समस्त बूथ स्तर तक के पदाधिकारी एवं समस्त जिले भर के कार्यकर्ता सहभागिता निभाएंगे।