SINGRAULI NEWS : मध्य प्रदेश परिवहन अधिकारी संघठन भोपाल के तत्वावधान व प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी के आह्वान पर सिंगरौली जिले के परिवहन विभाग के अधिकारी -कर्मचारी आज 18 सितंबर से कार्य का सामूहिक बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। जहॉ आज पूरे दिन आरटीओ दफ्तर में ताला लटका रहा।
उक्ताशय के संबंध मे सिंगरौली परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों की वेतन विसंगति दूर कर ग्रेड -पे में वृद्धि करने, क्रमोंन्नत व्यवस्था लागू करने दूसरे विभाग से प्रतिनियुक्ति बंद करने व परिवहन उप निरीक्षक के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन किये जाने का ज्ञापन गत 3 जून को प्रदेश सरकार को सौंपा गया था। लेकिन मांगे पूर्ण होने के बजाय केवल अश्वसान मिला।
प्रदेश सरकार के धूलमूल रवैये से परिवहन विभाग के अधिकारी संवर्ग व कर्मचारी संवर्ग के बीच अत्यंत निराशा को देखते हुए मध्य प्रदेश परिवहन अधिकारी संघठन भोपाल के तत्वावधान मे एवम प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर सिंगरौली जिले के भी परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी आज सोमवार से सामूहिक हड़ताल पर चले गये हैं।
इधर आज पूरे दिन आरटीओ दफ्तर में ताला लटका रहा। जिससे आरटीओ संबंधित कार्य कराने वाले लोग निराश होकर लौटते नजर आये।