SINGRAULI NEWS : पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी द्वारा फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत मोरवा पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी के प्रकरण में फरार राजेश हरिजन की सटीक सूचना मिलने के बाद एसडीओपी के के पांडे के मार्गदर्शन में *मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार* ने उपनिरीक्षक भिपेन्द्र पाठक, सहायक उपनिरीक्षक उमेश अग्निहोत्री, सुरेश सिंह, प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह, राहुल सिंह, अजीत सिंह व आरक्षक राहुल साहू की विशेष टीम गठित कर *आरोपी राजेश हरिजन पिता छोटेलाल हरिजन* उम्र 45 वर्ष साकिन गोरबी को कस्बे से ही धर दबोचा।
गौरतलब है कि 29 वर्ष पूर्व आरोपी पर चोरी का मामला पंजीबद्ध हुआ था। इसके बाद से ही वह पेशी से गैरहाजिर चल रहा था। जिस कारण न्यायालय द्वारा इसका स्थाई वारंट जारी किया गया था। साथ ही आरोपी पर 2 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था, पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया है।