SINGRAULI NEWS : मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जनता के आक्रोश का ज्वालामुखी अब फट चुका है और सरकार के खिलाफ प्रदेश की जनता अब उठ खड़ी हुई है ।उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की नकारा एवं गैरजिम्मेदार भाजपा सरकार इतिहास की सबसे शर्मनाक पराजय का सामना करने जा रही है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के प्रभारी संजय कपूर रीवा जिला कांग्रेस के संगठन प्रभारी प्रताप भानु शर्मा रीवा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा शहर अध्यक्ष लखन खंडेलवाल,महापौर अजय मिश्रा बाबा, पूर्व विधायक राजेंद्र मिश्रा सुखेंद्र सिंह बन्ना,भगत शुक्ला सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जनाक्रोश यात्रा के प्रथम दिन रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के बहुरी बांध, खड्डा मोड़, हिनौता, शाहपुर, वीणा, बसामन मामा, चचाई एवं सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के सिरमौर,पटेहरा,अतरैला, डभौरा एवं जवा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव के ठीक पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा हर रोज की जा रही घोषणाओं पर सवाल उठाते हुए श्री अजय सिंह ने कहा कि इस तरह की फर्जी और चुनावी घोषणाएं जनता के आक्रोश में इजाफा कर रही हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा की प्रदेश की जनता उनकी ठगी को समझ चुकी है और वह उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।
अजय सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर विन्ध्य के जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में विन्ध्य की भोली भाली जनता ने उनके बहकावे में आकर जो भरोसा और विश्वास दिया भाजपा सरकार द्वारा उस भरोसे का कत्ल किया गया । उन्होंने कहा कि विन्ध्य की 30 सीटों में 24 सीटें भाजपा को मिलीं लेकिन उसके बदले इस क्षेत्र को उपेक्षा और त्रासदी के अलावा कुछ भी नहीं मिला।
अजय सिंह ने विन्ध्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि अपनी उपेक्षा और अपमान का बदला लेने का समय अब आ चुका है। भाजपा सरकार को ऐसा जबाब दें कि आने वाले समय में कोई भी सरकार विन्ध्य की उपेक्षा करने का साहस न कर सके।