SINGRAULI NEWS : निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध हो इसके लिए सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली राजेश शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्य चल रहा है।
सभी बीएलओ द्वारा 10 दिन तक घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन का कार्य किया जाएगा जिसकी शुरुआत 20 सितंबर से होगी और यह कार्रवाई लगातार 30 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान बीएलओ द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से प्रत्येक मतदाता का उसके घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। मृत मतदाता और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की जांच की जाएगी।
जांच के दौरान यदि कोई मतदाता मृत पाया जाता है तो मतदाता सूची से उसका नाम हटाने की नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।