- ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा का मुख्यमंत्री ने किया अनावरण,
- मुख्यमंत्री ने रखी अद्वैतलोक की आधारशिला, ओंकारेश्वर में गूंजी वेद मंत्रों की ऋचाएं
- जिले के मंदिरो में कार्यक्रम का किया गया लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से सीधी प्रसारण
SINGRAULI NEWS: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे।मुख्यमंत्री ने उनकी परिक्रमा की और अद्वैत धाम का शिलान्यास तथा भूमिपूजन भी किया।
यह पूरे विश्व में शंकराचार्य की सबसे ऊची प्रतिमा हैं नर्मदा किनारे देश का चतुर्थ ज्योतिर्लिंग ओम्कारेश्वर शंकराचार्य की दीक्षा स्थली है जहां वे अपने वे अपने गुरु गोविंद भगवत्पाद मिले और यहीं 4 वर्ष रहकर उन्होंने विद्या अध्ययन किया। प्रतिमा का अनावरण करने से पहले मुख्यमंत्री ने सपत्नी के साथ पूजा-अर्चना कर हवन में भाग लिया और फिर प्रतिमा का अनावरण करने के बाद संतों के साथ मूर्ति की परिक्रमा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य शंकर के विराट स्वरूप में समर्पण श्री शंकर भगवत्पाद सनातन वैदिक संस्कृति के सर्वोच्च प्रतिमान हैं. धर्म-संस्कृति के रक्षणार्थ उन्होंने जो श्रेष्ठ कार्य संपादित किए,वह अद्वितीय हैं. ज्ञानभूमि ओंकारेश्वर से उनके विचारों का लोकव्यापीकरण हो और समस्त विश्व एकात्मता के सार्वभौमिक संदेश को आत्मसात करे।आध्यात्मिक ऊर्जा से अनुप्राणित आचार्य शंकर के श्रीचरणों में ही शुभता और शुभत्व है.संपूर्ण जगत के कल्याण का सूर्य अद्वैत के मंगलकारी विचारो में ही निहित है।
जिले के प्रमुख मंदिरो शिव मंदिर मोरवा (पंजरेह) चतुर्भुज भगवान मंदिर ग्राम पड़री, हनुमान मंदिर बैढ़न सर्वेश्वर शिव मंदिर, एन.टी.पी.सी. परिसर विन्ध्यनगर, सेमरा बाबा मंदिर विन्ध्यनगर, शिव मंदिर, ग्राम सिद्धीखुर्द, माता जलजलिया देवी मंदिर माड़ा ,माता गायत्री मंदिर, अस्पताल चौराहा चितरंगी ,श्री प्रणामी मंदिर दुधमनिया ,माता दुर्घटा देवी मंदिर ओडगड़ी, हनुमान मंदिर बरैनिया, शिव मंदिर नौडिया, शिव मंदिर, ग्राम मजीना माता धनीजा देवी मंदिर सरई मे कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से सीधी प्रसारण किया गया। मंदिरो में साधु संतो, जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियो, आम जनो के द्वारा उपस्थित होकर ओकरेश्वर में आदि गुरू शंकराचार्य जी की 108 फीट की एकात्मता प्रतिमा अनावरण समारोंह को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा गया।