SINGRAULI NEWS : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण परमार के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ व्यय लेखा संबंधी बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को स्वागत करते हुये कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये है जिसके तहत आप सब निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये गये व्यय सीमा के अंदर ही खर्च करेगे। तथा व्यय राशि जो खर्च की जा रही उसका लेखा संधारण करेगे। उन्होंने बताया कि व्यय राशि का लेखा जोखा जिला स्तरीय व्यय लेखा दल को उपलंब्ध करायेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नाम निर्देशन प्रस्तुत करने के दिन से परिणाम घोषित होने वाले दिन तक दोनो तिथियो को सम्मिलित करते हुये अभ्यार्थी अथवा उसके अभिकर्ता द्वारा प्राधिकृत व्यय को लेखा में संधारित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यय राशि निर्धारित सीमा से अधिक खर्च नही की जायेगी।
उन्होंने निर्वाचन खर्च निगरानी के उद्देश्य एवं कानूनी प्रावधानो के संबंध में अवगत कराते हुये कहा कि निर्वाचन आयोग के मंशानुसार शांतीपूर्ण स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया को सुनिश्चित करना है। तथा धन बल एवं बाहुबल के दुरूपयोग पर निगरानी रखने के लिए दलो का गठन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि लेखा का नरीक्षण एवं उनकी प्रतियां प्राप्त करने हेतु कोई भी व्यक्ति एक रूपये की फीस जमा कर लेखा का निरीक्षण कर सकेगा। तथा आयोग द्वारा निर्धारित फीस के संसदय पर अनुप्रमाणित प्रतियां प्राप्त कर सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत अनुविक्षण नियंत्रण कंक्ष एवं काल सेंटर के संबंध में उपस्थित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को अवगत कराया साथ मीडिया प्रमाण अनुविक्षण समिति पेड न्यूज विज्ञापानो के प्रमाणीकरण के संबंध में अवगत कराया। वही उपस्थित अधिमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से अपेक्षा की गई कि निर्वाचन आयोग के निर्धारित किये गये मापदण्डो के अनुरूप आप सब कार्य करे ऐसी मेरी आपेक्षा है। वही कुशल मास्टर ट्रेनर एनपी प्रजापति एवं मेहदी हसन के द्वारा उपस्थित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को व्यय लेखा के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, एसडीएम सिंगरौली राजेश शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, कोषालय अधिकारी एम.एस पैकरा, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित कृष्ण कुमार कुशवाहा भाजपा जिला महामंत्री, राजकुमार शर्मा जिला सह सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पाटी, रामेश्वर सिंह जिलाध्यक्ष सीपीआईएम, सुदामा कुशवाहा कार्यालय महामंत्री कांग्रेश पाटी, नीरज कुशवाहा आप पार्टी, रामजी बसोर जिला सचिव बहुजन समाजपार्टी उपस्थित रहे।