SINGRAULI NEWS : अंचल सिंगरौली के जिला मुख्यालय स्थित महाजन मोड़ पर मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला अर्धनग्न अवस्था में विगत कई दिनों से यत्र तत्र भटकती दिखाई दे मानसिक रूप से विकसित महिला गर्भवती होने के कारण काफी परेशान थी आने जाने वाले राहगीरों के द्वारा महिला को खाने पीने की वस्तुएं दी जाती रही थी । एक तरफ मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला जो कि अपना ख्याल स्वयं नहीं रख सकती थी ऐसे में उसके हालात को देखकर यह कहना गलत नहीं था कि वह गर्भवती है.
जिसके मध्य नजर आसपास के लोगों के द्वारा महिला की मदद के उद्देश्य से जिला अस्पताल से संपर्क कर 108 एंबुलेंस सहायता मांगी गई अस्पताल से महाजन मोड़ पहुंची एंबुलेंस सुविधा का प्रयोग कर स्थानीय लोगों ने महिला को बेहतर स्वास्थ्य लाभ एवं उचित देखभाल के मद्देनजर महिला को अस्पताल भिजवाया।
इस भी चर्चाओं का बाजार यह भी गर्म रहा कि आखिरकार मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला गर्भवती कैसे हुई जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों के बिछिया चर्चा भी आम रही की समाज में ऐसे हवन भारी पड़े हैं जो की मानसिक रूप से कमजोर लोगों का फायदा उठाने से भी बाज नहीं आते हैं