SINGRAULI NEWS : मो. यूसुफ कुरैशी ( भापुसे ) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं पी.एस परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर कुशल मार्गदर्शन में में मिली कामयाबी।
यह है पूरा मामला।
– फरियादी महेन्द्र कुमार पाल सुरक्षा निरीक्षक एनसीएल निगाही परियोजनस द्वारा सूचना दिया कि अज्ञात चोरो के द्वारा निगाही नर्सरी के पास 13 नग लोहे के रोलर कीमती करीबन 51000/- का पिकअप लोड कर भाग रहे है।
जिस पर थाना प्रभारी नवानगर द्वारा एक पुलिस टीम गठित कर तत्काल रवाना किया गया। पुलिस टीम एवं एनसीएल सुरक्षा टीम द्वारा घेराबंदी की गई तो 03 अज्ञात बदमाश पिकअप छोड़कर भाग गये पिकअप मय माल को थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नवानगर में अप० क्रमांक 448/2023 धारा 379 भा0द0वि० का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
कार्रवाई में इनकी रही साराहनीय भूमिका- निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, सउनि जीवन्द्र मिश्रा, सउनि० पिन्टू राय, सउनि0 बीरेन्द्र त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।