SINGRAULI NEWS : पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा विधानसभा निर्वाचन- 2023 को दृष्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थ के क्रय- विक्रय पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के लिये जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को विशेष अभियान के माध्यम से प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी मोरवा के के पाण्डेय के पर्यवेक्षण में बरगवां थाना प्रभारी आर पी सिंह द्वारा अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर अवैध मादक पदार्थ गांजा, कोडीन युक्त आनरेक्स सिरफ कोरेक्स के साथ चार आरोपियो को गिरफ्तार कर 8/21 एनडीपीसी एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए मशरूका जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर सोमवार को ग्राम डगा में श्यामसुन्दर बैस पिता ललन राम बैस उम्र 39 वर्ष निवासी डगा थाना बरगवा से 120 शीशी मादक पदार्थ कोडीन युक्त आनरेक्स सिरफ कीमती 3 हजार रूप्ये का बरामद किया है।
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह की भूमिका रही। वही ग्राम कनई में लल्ला प्रसाद प्रजापति पिता रामविशाले प्रजापति उम्र 43 वर्ष निवासी कनई को 16 शीशी मादक पदार्थ कोडीन युक्त आनरेक्स सिरफ कीमती 2 हजार 4 सौ रूप्ये के साथ हिरासत में लेकर 8/21 एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। सउनि विशेषर प्रसाद की अहम भूमिका रही ।
जबकि रविवार को आरोपी मनोज केवट पिता स्व. गेदलाल केवट उम्र 27 वर्ष निवासी डगा थाना बरगवां के कब्जे से 210 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर 8/21 एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक पंकज सिंह एवं उनकी टीम की अहम भूमिका रही।