SINGRAULI NEWS : बगदरा चौकी पुलिस ने रेत की चोरी कर रहे एक ट्रैक्टर को गोपला गांव में दबिश देते हुये दबोचते हुये कार्रवाई की है। ट्रैक्टर क्योटली गांव के सोन नदी से रेत लेकर आ रहा था।
चौकी प्रभारी सूरज सिंह को सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर क्योटली गांव की सोन नदी से रेता परिवहन करने आ रहा है। चौकी प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ गोपला गांव में रेत से भरे ट्रैक्टर को दबोचते हुये चालक श्यामनारायण सिंह उर्फ पट्टे सिंह से टीपी प्रस्तुत करने के लिये कहा किन्तु चालक ने रेत परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया.
जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर को चौकी ले गयी और ट्रैक्टर चालक के विरूदध् भादवि की धारा 379, 414 वन जीव संरक्षण अधिनियम 51, 27, 29, 39 डी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी सूरज सिंह एएसआई मार्तण्ड सिंह, परमहंश पाण्डेय, प्रआर रविनन्दन सिंह, आर विकास मौर्य एवं सैनिक तेजबली सिंह की भूमिका सराहनीय रही हैं।