Close

पहली पुण्य तिथि पर याद किए गए रेडक्रॉस सिंगरौली के पूर्व चेयरमैन एवं समाजसेवी राजमोहन श्रीवास्तव

SINGRAULI NEWS : इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला सिंगरौली के प्रांगण में गुरुवार को रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली के पूर्व चेयरमैन स्व.राजमोहन श्रीवास्तव की प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई । कार्यक्रमें उपस्थित लोगों ने स्व.श्रीवास्तव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी ।

पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान स्व राजमोहन श्रीवास्तव बहुत ही ऊर्जा से भरपूर एक उत्साही समाजसेवी थे। समाज और सहयोगियों के प्रति उनका व्यवहार संवेदना से परिपूर्ण था। सामाजिक व सार्वजनिक गतिविधियों में अग्रणी और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे।

अपनी व्यवहार कुशलता तथा सक्रियता के बलबूते पर रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में जैसे निःशुल्क मोतियाबिंद नेत्र शिविर का आयोजन, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं कोरोना काल के दौरान लॉक डाउन में फंसे लोगों को भोजन की व्यवस्था इत्यादि कार्य उनके कुशल मार्गदर्शन में संभव हुए थे तथा अन्य कार्यों को नए आयाम देने के लिए उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जाएगा।

सिंगरौली जिले क्षेत्र में किसी भी तरह के कैंप का आयोजन जैसे दिव्यांजनों को सहायक उपकरण वितरण, रक्तदान शिविर तथा अन्य कार्य में उनकी अग्रणी भूमिका रहती थी।

रेड क्रॉस सोसायटी के वर्तमान चेयरमैन एस डी सिंह द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए यह बताया गया कि वे अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया क्योंकि उनके लिए जनहित सर्वोपरी था एवं उनके द्वारा छोड़े गए अधूरे कामों को आगे बढ़ाने एवं पूर्ण करने का संकल्प लिया । उनके कृतित्व व व्यक्तित्व से सीखने को बहुत कुछ मिलता रहा ।

उनको याद करते हुए जिले के दिव्यांगजनों का परस्पर सेवा करने का प्रण लिया गया तथा जिन कार्यों को छोड़ कराए थे उससे और उन्नत कार्य करने का संकल्प लिया गया । मध्य प्रदेश के सभी जिलों में से सिंगरौली जिला का दिव्यांग पुनर्वास केंद्र अग्रणी भूमिका निभा रहा है तथा प्रदेश में सर्वोच्च स्तर पर कुशलता पूर्वक कार्य किया जा रहा है ।

इस अवसर पर डीडीआरसी पुनर्वास भवन में 03 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 1 श्रवण यंत्र एवं 1 प्रोस्थेसिस वितरित करने का कार्य किया गया एवं इस पुण्य तिथि के अवसर पर स्व. राजममोहन के छोटे सुपुत्र मोहित श्रीवास्तव द्वारा दिव्यांजनो हेतु दस हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान किया गया ।

 

 इस अवसर पर इनकी रही उपस्थिति –

चेयरमैन रेडक्रॉस सोसायटी एस डी सिंह, प्रबंध समिति सदस्य जी पी सिंह विधिक सलाहकार, डॉ आर डी द्विवेदी मेडिकल डायरेक्टर ब्लड सेंटर, डॉ आर डी पांडे, जितेंद्र सिंह, मोहित श्रीवास्तव इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

इसके साथ ही केंद्रीय कार्यालय, डीडीआरसी विभाग, बालिका खुला आश्रय गृह एवं ब्लड सेंटर विभाग के सेवायुक्त मौजूद रहे ।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top