Close

2000 कैश के साथ आधा दर्जन जुआरी धाराएं

SINGRAULI NEWS : सरई पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों में दबिश देते हुये आधा दर्जन जुआरियों के कब्जे से दो हजार रूपये नकद एवं तास के 52 पत्ते जप्त कर जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

एसपी के निर्देश पर असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत सरई टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह के द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी दौरान थाना प्रभारी सरई को मुखबिरों के जरिये सूचना मिली कि समुद गांव के समीप जंगल में कुछ लोग जुआं खेल रहे हैं।

पुलिस के अलग- अलग दो टीमें रवाना किया जहॉ दो फड़ों से दो हजार रूपये नकद जप्त कर राजाराम शाहू, सुरेन्द्र जायसवाल, रवि कुमार, संतोष रावत, मनोज कुमार जायसवाल, प्रदीप सिंह गोड़ को दबोच लिया गया। अन्य जुवाड़ी भागने में सफल हो गये।

उक्त कार्यवाही में एएसआई जीपी वर्मा, प्रआर संजय सिंह परिहार, आरक्षक ओम शर्मा, रिंकू सिंह धाकड़, दिनेश कुमार, बबलू यादव की भूमिका सराहनीय रही।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top