Close

24 घण्टे में दो नाबालिग कटनी से हुये दस्तयाब

SINGRAULI NEWS : जयंत चौकी क्षेत्र के जैतपुर एवं एनसीएल परियोजना दुधीचुआ सेक्टर बी के दो किशोर घर से नाराज होकर भाग खड़े हुये। जयंत पुलिस ने 24 घण्टे के अंन्दर रेलवे स्टेशन कटनी से दस्तयाब किया है।

जयंत चौकी प्रभारी अभिमन्यु द्विवेदी के अनुसार जैतपुर निवासी परिवर्तित नाम लालबाबू शाहू का 16 वर्षीय पुत्र रामायण 27 सितम्बर को इसलिये घर छोड़कर भाग गया कि वह अपनी मॉ से मोबाइल एवं लैपटाप खरीदने की जिद पर अड़ा था।

रामायण की मॉ ने मना कर वहीं सेक्टर बी दुधीचुआ के सतीश कुमार मण्डल की 16 वर्षीय बालिका बिना बताये घर से कहीं चली गयी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने एसपी, एएसपी, सीएसपी तथा टीआई विंध्यनगर को अवगत कराते हुये पुलिस टीम के साथ पतासाजी में जुट गये और इसी दौरान सुराग लगा कि मेमो ट्रेन से कटनी तरफ गये होंगे।

तत्काल पुलिस टीम कटनी के लिये रवाना हुई और चौकी प्रभारी जयंत ने टीम के साथ जीआरपी पुलिस व्यौहारी से लेकर कटनी के स्टेशनों के जीआरपी एवं पुलिस बल से लगातर संपर्क करते रहे। इसी दौरान जीआरपी पुलिस एवं कटनी पुलिस के सहायता से दोनों गुमशुदा बच्चों को दस्तयाब कर लिया गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभार अभिमन्यु द्विवेदी, एएसआई साहब लाल सिंह, श्याम बिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, त्रिवेणी पाल, प्रआर सुनील मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही हैं।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top