SINGRAULI NEWS : जिले के सरई थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में अवैध कारोबार बड़ी तेजी से फल फूल रहे हैं। अवैध शराब विक्रय की बात करें या गांजे के अवैध कारोबार की सरई क्षेत्र में इन कारोबार के अलावा रेत के अवैध कारोबार में ट्रैक्टरों के पहिए रफ्तार पड़े हुए हैं।
सूत्र बताते हैं कि थाना क्षेत्र में रेत के अवैध कारोबार में लगे ट्रैक्टरों के पहिए रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। माइनिंग विभाग की उदासीनता और पुलिस विभाग से मिल रहे सहयोग के कारण रेत कारोबारी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं। वहीं अखबारों व सोशल मीडिया पर सरई क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्यों की जब खबरें प्रकाशित होती है तो एक या दो ट्रैक्टरों पर कार्रवाई कर थाना प्रभारी अपनी पीठ थापा लेते हैं।
नवागत थाना प्रभारी से क्षेत्र वासियों को थी उम्मीद
जिस तरह से क्षेत्र में अवैध कारोबार का ग्राफ बढ़ रहा था ।बीच में नवागत थाना प्रभारी के आने से क्षेत्र वासियों के मन में एक उम्मीद जगी थी ,कि नवागत थाना प्रभारी बढ़ते अपराध के ग्राफ को कम करने में सफलता प्राप्त करेंगे। लेकिन कुछ समय बीतते ही फिर अवैध कारोबार रफ्तार पकड़ लिया है। जिसके कारण आए दिन क्षेत्र में चोरियां एवं मारपीट के अपराधों का ग्राफ भी बढ़ते जा रहा है।