SINGRAULI NEWS : सिंगरौली जिले के विधानसभा 80 के विधायक राम लल्लू वैश्य ने बीते दिनों वार्ड क्रमांक 19 सेक्टर भी दूधीचूहा में दुर्गा मंडप प्रांगण, शिव मंदिर प्रांगण एवं शासकीय स्कूल के पास हो रहे विकास के कार्य एवं इंटरलॉकिंग कार्य को गति देने के लिए भूमि पूजन कर इसका शुभारंभ किया, दुर्गा मंडप शिव मंदिर प्रांगण एवं शासकीय स्कूल में इंटरलॉकिंग का कार्य क्रमशः 23.40 ,लाख 15.23 लाख, 11.35 लाख से होगा निर्माण कार्य। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली विधानसभा 80 के विधायक राम लल्लू वैश्य की उपस्थिति रही। तो वही साथ में नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, वार्ड क्रमांक 19 पार्षद आशीष बैश्य, जितेंद्र दुबे महामंत्री ,अनीता पाठक, राम लखन , धर्मेंद्र सिंह, सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
विधायक ने किया इंटरलॉकिंग कार्य का भूमि पूजन
