Close

कांग्रेस पार्टी खुद को बेदाग दिखाने की कर रही कोशिश

SINGRAULI NEWS : बीते गुरुवार को सिंगरौली जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले निगाही मोड़ के पास हुए विवाद के बाद मामले ने तूल पकड़ते हुए जिले के सरकारी अस्पताल में हुए झगड़े ने दो समुदायों में बँट गया एक तरफ छत्रिय सामाज तो दूसरी ओर कुशवाहा सामाज। आरोप लगा है.

कि छत्रिय समाज के लोगों ने जिला अस्पताल में पहुंच कर घेराबंदी कर कुशवाहा सामाज के लोगों को लाठी डंडे से हमला कर घायल किया । वहीं इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन पर भी आरोप है कि पुलिस कर्मियों के सामने जमकर पिटाई होती रही और पुलिस ने कार्रवाई एक तरफा की ।

पुलिस ने 151 एवं 107/116 की कायमी कर आधे दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया , पुलिस पर आरोप है कि दो गुटों के लोगों पर कार्रवाई न करते हुए एक तरफ के आधे दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया वहीं दूसरे पक्ष की एक या दो व्यक्ति को ही मामले में अभियुक्त बताया है। संबंधित मामले के बाद जिले की राजनीति भी गरमा चुकी है एवं संबंधित मामले को लेकर अब राजनीति जोर पकड़ने लगी है।

कांग्रेस ने मामले को लेकर खुद को बताया बेदाग

सिंगरौली जिले में कांग्रेस पार्टी की तरफ से शनिवार 7 अक्टूबर को नवानगर में पत्रकार वार्ता कर पार्टी को बेदाग बताया । दरशल सिंगरौली जिले के कांग्रेस पार्टी के वर्तमान शहरी जिला अध्यक्ष के परिजनों का नाम लगातार घटना के बाद से लगातार सामने आ रहा है जिसके बाद से जिले में घटनाक्रम को लेकर पार्टी की किरकिरी हो रही है पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के मौजूद नेताओं ने खुद अपनी पार्टी के नेताओ की किरकिरी की अपनी ही पार्टी के नेताओं को फूलछाप कांग्रेसी का टैग दे दिया ।

कांग्रेस पार्टी की तरफ से आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मौजूद नेताओं ने अपने वक्तव्य में कहा है कि फूल छाप कांग्रेसी नेता लगातार सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ रहे हैं, वही अपनी बातों को रखते हुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया है कि शहर अध्यक्ष के द्वारा लगातार 45 वार्डों में जनसंपर्क किया जा रहा है.

एवं कांग्रेस पार्टी को मिल रहे अपार समर्थन को देखते हुए भाजपा के द्वारा राजनीति की जा रही है। इसके अलावा बीते दिनों हुए संघर्ष में पीड़ित परिवार के सदस्यों को लाकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा घटनाक्रम के संबंध में खुद को पाक साफ बताने की नीयत से एवं मौजूद नेताओं ने अपनी बातें पत्रकारों के समक्ष रखी है। स्पष्ट तौर पर कांग्रेसी नेताओं के द्वारा शहरी जिला अध्यक्ष के साथ एवं उनके परिवार से घटनाक्रम को जोड़ने वालों के लिए सफाई देते नजर आए।

कांग्रेस पार्टी के नेता के परिवार सदस्य सहित अन्य की नामजद शिकायत

पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी की तरफ से भले ही कांग्रेस पार्टी के शहरी जिला अध्यक्ष के परिवार जनों को मामले से निष्पक्ष बताया जा रहा है एवं दुहाई दी जा रही है कि इस पूरे मामले पर उनका कोई भी हाथ नहीं था ।

गौरतलब हो कि संबंधित मारपीट की घटना को लेकर पुलिस कप्तान के नाम दिए गए आवेदन में शहरी कांग्रेस अध्यक्ष की परिवार सदस्य का नाम स्पष्ट रूप से लिखा गया है इसके अलावा अन्य कई लोगों के नाम लिखकर पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक के समक्ष दिए गए लिखित आवेदन में कई नाम का जिक्र हुआ है इसके साथ ही आरोप है कि संबंधित व्यक्तियों के द्वारा अस्पताल परिसर में लाठी डंडों से लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है। कांग्रेस पार्टी की पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के द्वारा किए गए सवाल में जब यह कहा गया कि जिला अस्पताल परिसर में हुए घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने एक पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी की थी वहीं दूसरे पक्ष के मात्र एक दो लोगों के ऊपर कारवाई की गई इस पर पार्टी के नेता गोलमोल जवाब देते नजर आए।

पीड़ित मदद मांगेंगे तो पार्टी करेगी मदद

कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता अनिल वर्मा ने कहा कि संबंधित मारपीट के मामले में यदि पीड़ित परिवार कांग्रेस पार्टी से मदद की गुहार लगाती है तो कांग्रेस पार्टी उनकी मदद करेगी। कांग्रेस पार्टी के नेता के द्वारा दिए गए इस बयान को स्पष्ट रूप से अगर समझा जाए तो संबंधित मामले में पत्रकारों का यह सवाल रहा की एक तरफ आधा दर्जन एक समुदाय के लोगों के नाम पर मामला दर्ज किया गया वहीं दूसरी तरफ के पक्ष से एक या दो लोगों के ऊपर ही मामला दर्ज किया गया जबकि आप यह है कि संबंधित मामले में पुलिस के द्वारा एक पक्षी कार्रवाई करते हुए एक तरफ के बहुतायत लोगों को संबंधित मामले में आरोपी बनाया गया तो वहीं दूसरी तरफ के पक्ष के लोगों से नाम मात्र के आरोपी बनाए गए।

आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर पड़ेगा असर

जिस तरह से बीते दिनों दो समुदाय के बीच में लाठी डंडे से हुई घटना आज एक चर्चा का विषय बना हुआ है गली चौक चौराहों पर इस घटना की चर्चा आम हो गई है लगातार क्षेत्र में यह भी चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आगामी विधानसभा चुनाव में संबंधित घटनाक्रम से नाराज एक पक्ष के समुदाय के बीच में कांग्रेस पार्टी को लेकर नाराजगी जताई जा रही है लोगों का यह भी कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा.

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top