Close

सिंगरौलियॉ हवाई पट्टी पर उतरा आठ सीटर प्लेन

सिंगरौलियॉ हवाई पट्टी पर उतरा आठ सीटर प्लेन

सिंगरौलियॉ हवाई पट्टी पर उतरा आठ सीटर प्लेन

SINGRAULI NEWS : सिंगरौली जिले के सिंगरौलिया में नव निर्मित हवाई पट्टी का शुक्रवार दोपहर इंस्पेक्शन व रनवे ट्रायल की औपचारिक पूर्ण हो गयी। निर्धारित समय 1 बजे हवाई पट्टी के रनवे ट्रायल के लिए पहुंचे चार्टर प्लेन के द्वय कैप्टन पॉयलट इन कमांड का सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य व देवसर विधायक सुभाष राम चरित्र वर्मा ने स्वागत किया।

सिंगरौली की धरा पर पहली बार उतरे 8 सीटर चार्टर प्लेन को देखने लोगों की भीड़ उमड़ी रही। वर्षो से जहॉ सिंगरौलीवासियों का सपना था वहीं यह बहुप्रतीक्षित सपना आज शुक्रवार को पूरा हो गया।

सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर 8 सीटर चार्टर प्लेन को लेकर पहुंचे सीनियर पॉयलट इन कमांड विश्वास राय के साथ कैप्टन रूपेंद्र सिंह पॉयलट ने हवाई पट्टी के रनवे का इंस्पेक्शन व ट्रॉयल किया।

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सीनियर पॉयलट इन कमांड विश्वास रॉय ने कहा कि लंबे समय से सीएम साहब से सिंगरौलिया हवाई पट्टी के इंस्पेक्शन व लैंडिंग की बात चल रही थी। जो आज जिला प्रशासन के सहयोग से पूर्ण हो पाया। पायलट श्री रॉय ने आगे कहा कि हवाई पट्टी का रनवे ठीक है थोड़ी बहुत जो कमिया है। उसे वह इंजीनियर को बताकर जाएंगे।

श्री रॉय ने कहा कि एक सप्ताह बाद नियमित रूप से चार्टर प्लेन व प्राइवेट जेट का आवागमन इस रनवे पर हो सकता है। श्री रॉय ने कहा कि सिंगरौलिया हवाई पट्टी केवल चार्टर प्लेन व प्राइवेट जेट के लैंडिंग के लिए ही नही रहेगा बल्कि निकट भविष्य में यह एयरपोर्ट में भी जल्द तब्दील होगा।

इससे पहले रनवे ट्रॉयल के लिए पहुंचे प्लेन के कैप्टन पायलट का सिंगरौली व देवसर विधायक ने स्वागत किया। उपस्थित जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए कहा कि सिंगरौलिया हवाई पट्टी के रूप में सिंगरौली को एक और सौगात मिल गयी है। अभी जिले में केवल हेलीकाप्टर आते थे। लेकिन रनवे ट्रॉयल के बाद अब चार्टर प्लेन व प्राइवेट जेट भी आ आएंगे।

विधायक ने कहा कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द सिंगरौलिया हवाई पट्टी एयरपोर्ट में तब्दील होगा। जिससे जिले वासियो को हवाई यात्रा की सुविधा मिले सकेगी। चार्टर लैंडिंग व रनवे ट्रायल कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता , सिंगरौली एसपी यूसुफ कुरैशी व ननि अमला मौजूद रहा।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top