Close

SINGRAULI NEWS : खुटार पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपियों को किया गिरफ्तार

SINGRAULI NEWS : खुटार पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपियों को किया गिरफ्तार

SINGRAULI NEWS : खुटार पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपियों को किया गिरफ्तार

SINGRAULI NEWS : पुलिसअधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के दिशा निर्देश एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक पन्नू सिंह परस्ते व कोतवाली प्रभारी सुधेश तिवारी के सतत निगरानी में चौकी प्रभारी खुटार श्रीमती शीतला यादव को तीन नफर आदतन आरोपियों को घटना के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में मिली सफलता,वइन तीनों के विरुद्ध थाना बैढ़न में पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग परसौना तिराहा में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित को उपचार हेतु जिला अस्पताल वैढ़न में भर्ती कराया गया। बाद संगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु टीम बनाकररोहित उर्फ गोलू पिता अमृतलाल दुबे उम्र 22 वर्ष (02) अमित उर्फ पप्पू सालिकराम दुबै उम्र 19 वर्ष (03) अंकित पिता नर्भयनाथ दुबे उम्र 24 वर्ष सभी नि. ग्राम देवरी चौकी खुटार को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 1472/23 धारा 294,323, 307, 506,34 भा.द.वि. माननीय न्यायालय बैढ़न के समक्ष पेश किया। उक्त आरोपी पेशेवर अपराधी हैं जिनके विरुद्ध पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन हैं जो क्रमशः (1) अप. क्र. 364/19 धारा 392 भा.द.वि. (2) 364/19 धारा 392 भा.द.वि. (3) 218/22 धारा 294, 323, 506, 34 भा.द.वि. का थाना बैढ़न में पंजीबद्ध है।

इनकी रही भूमिका

उक्त कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधेश तिवारी, खुटार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती शीतला यादव, सउनि अशोक दुबे, प्र.आर. दयाशंकर शर्मा, गणेश मीणा, रायसिंह, आर. मनीष पाण्डेय, प्रदीप राठौर, अभिषेक सिंह, विनोद शाक्य, सुदर्शन चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top