SINGRAULI NEWS : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कारोबारी पर नकेल कसने के लिए सतर्क बरगवां पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पाकर निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं अनुविभागी अधिकारी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में एएसआई विशेश्वर सिंह के साथ टीम गठित कर ग्राम बाघाडीह में जोगेश्वर प्रजापति के घर रेड कार्रवाई की, जहां आरोपी जोगेश्वर प्रजापति पिता बृहस्पति प्रजापति उम्र 49 वर्ष निवासी बाघाडीह थाना बरगवां के घर से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब जप्त हुई है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई देसी हाथभट्टी शराब कल 54 लीटर बताई जा रही है। जिसकी कीमत 8100 आंकी जा रही है।
उक्त आरोपी को अपराध क्रमांक 839/23 आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया है।