SINGRAULI NEWS : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का उद्घोष हो चुका है। प्रदेश के सभी 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर के दिन मतदान होना है।
हालांकि सिंगरौली जिले में भाजपा कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। फिर भी जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव करने को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही व्यवस्था में जुट गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान सिंगरौली जिले के मोरवा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व निडरता पूर्वक मतदान के लिए पुलिस बल तैनात है। यहां दिन भर पुलिस बल गस्त करती दिख रही है।
स्टैटिक सर्विलांस टीम गठित
चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप सिंगरौली जिला कलेक्टर अरुण परमार एवं पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के पर्यवेक्षण में स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) का गठन किया गया है। इनके द्वारा सभी प्रकार के गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जाएगी। इसी क्रम में अंतरराज्यीय सीमा स्थित खनहना बैरियर पर बॉर्डर चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां 24 घंटे पुलिस बाल की तैनाती रहेगी। *एसडीओपी के के पांडे एवं मोरवा नगर निरीक्षक अशोक सिंह परिहार* ने कल देर शाम खनहना पहुँचकर चेक पोस्ट का जायजा लिया, वही वहां तैनात पुलिस बाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हिस्ट्रीशीटर व निगरानी बदमाशों पर रखी जा रही नज़र
पुलिस अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के गुंडे, निगरानी बदमाशों, हिस्ट्रीशीटर सहित थाना क्षेत्र से जिला बदर हुए व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
मोरवा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
लोगों के बीच सुरक्षा की भावना जगाने और चुनाव को शांतिपूर्ण कराने हेतु मोरवा पुलिस ने बीते दिन कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला। एसडीओपी के के पांडे एवं निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने पुलिस बल के साथ मोरवा बाजार में पैदल मार्च किया। पुलिस का यह मार्च मोरवा मुख्य बाजार, मस्जिद तिराहा, सर्किट हाउस रोड, एलआईजी रोड पर गया।
हूटर समेत पद लिखे वाहनों से उतारे गए प्लेट
इधर आदर्श आचार संहिता लगते ही मोरवा पुलिस ने राजनीति के पार्टियों समेत अन्य वाहनों में लगाए गए हूटर समेत पद दर्शाये गए नेम प्लेट को वाहनों से उतरवा दिया। इसके साथ ही शहर भर में पार्टियों के पोस्टर, बैनर व होडिंग्स भी उतरवाए गए हैं।