Close

चूरीपाठ मे ग्रामीणो से मुलाकात कर भयमुक्त मतदान के लिए किया गया प्रेरित

चूरीपाठ मे ग्रामीणो से मुलाकात कर भयमुक्त मतदान के लिए किया गया प्रेरित

चूरीपाठ मे ग्रामीणो से मुलाकात कर भयमुक्त मतदान के लिए किया गया प्रेरित

छत्तीसगढ़ सीमा के चूरीपाठ में बनाये गये अंतरराज्यी चेकपोस्ट का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया निरीक्षण

SINGRAULI NEWS : कलेक्टर  अरूण परमार एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद युसुफ कुरैशी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र देवसर स्थिति चूरीपाठ स्थित छत्तीसगढ़ सीमा में बनाये गये अंतराज्यी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया।कलेक्टर ने जिले से लगी हुई अंतरराज्यी सीमा पर पहुचकर निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में की जाने वाली कार्रवाइयों की तैयारी का जायजा लिया। कलेक्टर ने चेक पोस्ट निरीक्षण के दौरान आवश्यक अधोसंरचना के संबंध में दिशा निर्देशित किया।

उन्होंने चेक पोस्ट पर स्थैथिक निगरानी टीम की तैनाती, टीम द्वारा किए जाने वाले कार्य की चेक लिस्ट बनाने तथा अन्य आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अंतर जिला चेकपोस्ट लघाडोल, बंजारी का निरीक्षण कर वहां मौजूद एसएसटी दल के सदस्यों को ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने, प्रत्येक गतिविधि को रजिस्टर में नोट करने, सावधानी के साथ वाहनों की चेकिंग, अनावश्यक रूप से किसी को परेशान नहीं करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा लंघाडोल में पहुचकर ग्रामीणो को भय मुक्त मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को मतदान करने की जरूरत है। प्रत्येक नागरिकों को मतदान करने का संवैधानिक अधिकार है।

इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि सब काम को छोड़ कर पहले मतदान करें। इस दौरान तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा, थाना प्रभारी सरई ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी लघाडोल सहित राजस्व पुलिस के अधिकारी, एफएसटी दल के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top