SINGRAULI NEWS: अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता 7 से 10 अक्टुबर तक ग्वालियर में हुई। जिसमें मध्य क्षेत्र फुटबाल टीम विजेता रही।
मध्य क्षेत्र के टीम में सरस्वती शिशु मंदिर उमा विद्यालय विन्ध्यनगर के दो छात्र मेवालाल कक्षा 12 एवं छात्र मनीश शाह कक्षा 11 खेल रहे थे। इनका चयन खेल अण्डमान निकोबार में दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में होना है।
अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता ग्वालियर से वापस विद्यालय लौटने पर आज 12 अक्टूबर को प्रार्थना सभा में महाकौशल प्रान्त के कोषाध्यक्ष विष्णु कान्त ठाकुर, सिंगरौली जिला के जिला सचिव सुशील कुमार सिंह चन्देल विद्यालय प्रबन्धकारणी की सह व्यवस्थापिका श्रीमती गायत्री श्रीवास्तव एवं विद्यालय के प्राचार्य मुद्रिका प्रसाद दुबे के द्वारा अखिल भारतीय विजेता भैयाओं का सम्मान किया गया है।
प्रतियोगिता में विजेता होने के लिए अतिथियों द्वारा शुभकामनाएॅ दी गई। इस प्रतियोगिता में इन भैयाओं की विजेता होने में विद्यालय के खेल शिक्षक सतेन्द्र सिंह, घनश्याम शर्मा एवं श्रीमती रेखा श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।