Close

SINGRAULI NEWS : ग्रमीणो से मिलकर भयमुक्त मदान करने के लिए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया प्रेरित

SINGRAULI NEWS : ग्रमीणो से मिलकर भयमुक्त मदान करने के लिए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया प्रेरित

SINGRAULI NEWS : ग्रमीणो से मिलकर भयमुक्त मदान करने के लिए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया प्रेरित

SINGRAULI NEWS : विधान सभा निर्वाचन 2023 के तहत आगामी 17 नवंबर को जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न होने वाले मतदान के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली जरूरी व्यवस्थाओं और तैयारियों का कलेक्टर  अरूण परमार एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर जायजा लिया।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा क्षेत्र चितरंगी अंतर्गत बनये गये विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर मतदान केंद्रो में मतदान पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने, मतदाताओ को जरूरी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियो को दिये गये। ।

उन्होंने मतदान केंद्रों में बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को रैंप, उपकरण व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ अधिकारियों को कम्युनिकेशन प्लान दुरुस्त रखने के लिए कहा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके।

कलेक्टर ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियमों व प्रक्रियाओं का पालन करने हिदायत दी। वही पुलिस अधीक्षक ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने हेतु पुलिस एवं पेट्रोलिंग दलों को आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरंतर भ्रमण करते हुए वस्तुस्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते रहें। तत्पश्चात कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा सुदा में पहुचकर मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। तथा ग्रमीणो से संवाद कर भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा चुनाव में लोगों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने के लिए कहा।कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणो से वोटर आईडी कार्ड बने होने की जानकारी ली। जिस पर उन्हे बताया गया कि सभी वोटर कार्ड बना है और वे मतदान अवश्य करेगे। इस दौरान प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top