Close

SINGRAULI NEWS : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अंतराज्यी चेकपोस्ट का किया गया निरीक्षण

SINGRAULI NEWS : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अंतराज्यी चेकपोस्ट का किया गया निरीक्षण

SINGRAULI NEWS : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अंतराज्यी चेकपोस्ट का किया गया निरीक्षण

SINGRAULI NEWS :  विधानसभा निर्वाचन-2023 को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण परमार एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के द्वारा विगत विधानसभा क्षेत्र चितरंगी के झरकटिया में बनाये गये अंतराज्यी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने एसएसटी टीम को जिले की सीमा से गुजरने वाले सभी वाहनों की गहन चेकिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करवाने के लिए सीमा क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिये कि चेक पोस्ट पर गुजरने वाले वाहनों की अच्छी तरह बारीकी के साथ चेकिंग कर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने एसएसटी टीम पर संधारित किए जा रहे रिकार्ड का भी अवलोकन किया और अभी तक चैकिंग किए गए वाहनों की जानकारी भी ली।साथ ही आचार संहिता की पालना कराने के लिए भी कड़ी हिदायत दी।निरीक्षण के दौरान चेकिंग पोस्ट में तैनात कर्मियों से आवश्यक जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए।

उन्होंने प्रतिदिन की जांच का रजिस्टर अपडेट रखने निर्देशित किया। कलेक्टर ने चेक पोस्ट में तैनात कर्मियों को नियमानुसार सभी वाहनों की गहन जाँच करने के निर्देश दिए।तत्श्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतदान केन्द्रो का निरीक्षण आवश्यक व्यवस्थाऐ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। तथा ग्रामीणो से चर्चा कर उन्हे मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान प्रशासन, पुलिस के अधिकारी तथा चेकपोस्ट तैनात दलो के सदस्य उपस्थित रहे।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top