SINGRAULI NEWS : विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश पर चेकपोस्ट झोखों की एसएसटी टीम लगातार सक्रिय होकर वाहनों का जांच परख किया जा रहा है। शुक्रवार की शाम चेकपोस्ट झोखों में एक स्कार्पियों वाहन से 4लाख 17 हजार पांच सौ रूपये बरामद किया है जिसे एसएसटी टीम ने जब्त कर कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक विधान सभा चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी कराने के उद्देश्य से लगातार चेकपोस्टों पर वाहनों की जांच परख किया जा रहा है।
इसी कार्रवाई के तहत शुक्रवार को चेकपोस्ट झोखों में एसएसटी ने स्कार्पियों वाहन क्रमांक यूपी 65 एए 7627 को रोककर जांच किया तो स्कार्पियों वाहन में पिन्टूलाल श्रीवास्तव पिता रविशंकर लाल श्रीवास्तव उम्र 30 वर्ष निवासी मडिया थाना जलीलपुर जिला चन्दौली यूपी से 4 लाख 17 हजार पांच सौ रूपये कैश एवं कपड़े भी बरामद हुआ है। यातायात चौकी प्रभारी झोखों के सहायक उपनिरीक्षक अनिल मिश्रा ने कैश एवं कपड़ों को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई किया है। चर्चा है कि यह बनारस का व्यापारी है और यहॉ व्यापारियों से वसूली करने आया था।
राशि वसूली का विवरण एवं वैद्य दस्तावेज एसएसटी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया। उक्त कार्रवाई में अनिल मिश्रा के अलावा दिनेश यादस एवं जमुना प्रसाद द्विवेदी एवं आरक्षक सुरेश द्विवेदी का योगदान सराहनीय रहा।