SINGRAULI NEWS : विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में बनाए गए अंतर राज्य चेक पोस्टों व परिवहन उप चेक पोस्टों का निरीक्षण किया जा रहा है.
इस दौरान उन्होंने एसएसटी टीम व उप चेक पोस्टों के प्रभारी को जिले की सीमा से गुजरने वाले सभी वाहनों की गहन चेकिंग करने के निर्देश दिए हुए हैं और कहा है कि स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करने के लिए सीमा क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।
जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशो का पालन करते हुए जिले के परिवहन चेक पोस्ट खनहना जयंत, मटवाई एवं करौटी पर चेक पोस्ट प्रभारी अनिमेष जैन द्वारा लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की अच्छी तरह से बारीकी के साथ चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है।
इसी बीच चेक पोस्ट प्रभारी अनिमेष जैन द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन क्रमांक UP64 N 1920 में जांच के दौरान एक लाख तीस हजार रुपए बरामद हुआ। उपचेक पोस्ट प्रभारी द्वारा पैसे का बेवरा मांगे जाने पर वाहन चालक द्वारा कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया जिसके बाद परिवहन उपचेक पोस्ट मटवाई प्रभारी अनिमेष जैन ने घटना की जानकारी एस एस टी को दी और बरामद हुए नगदी एस एस टी को सौंप दिया।
उक्त कार्रवाई में परिवहन उप चेक पोस्ट मटवाई प्रभारी अनिमेष जैन, प्रधान आरक्षक अखिलेश सिंह, आरक्षक राम अवतार तोमर एवं टीम उपस्थिति रही।