SINGRAULI NEWS : बिना कागजात एवं परिवहन विभाग के निर्देशों का पालन न करने वाले वाहनों के विरूद्ध जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर के द्वारा लगातार वाहनों की सघन जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
आज शुक्रवार को बैढऩ के बरगवॉ एवं खुटार-रजमिलान मार्ग में आधा दर्जन आटो वाहन एवं दो पिकअप वाहनों को जप्त कर कार्रवाई किया है। इस संबंध में आरटीओ विक्रम सिंह राठौर ने नवभारत को बताया कि सिंगरौली क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों का जांच परख किया जा रहा है। शुक्रवार को बरगवॉ एवं खुटार-रजमिलान मार्ग पर आधा दर्जन आटो वाहन एवं दो पिकअप वाहन दस्तावेज लेकर साथ में नहीं चल रहे थे।
जिन्हें संबंधित थाना में खड़ा कराते हुये अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस तरह की कार्रवाई निरंतर चलती रहेंगी। आरटीओ के इस कार्रवाई से वाहन चालक एवं वाहन मालिकों में हड़कम्प मचा है।