SINGRAULI NEWS : विंध्यनगर पुलिस ने विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग स्थानों में दबिश देते हुये 11 आरोपियों के कब्जे से 380 लीटर देशी महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एसपी, एएसपी के निर्देश एवं सीएसपी विंध्यनगर के मार्गदर्शन में टी आई अनिल बाजपेयी ने की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधान सभा के दृष्टिगत टीआई के देखरेख में पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना की गयी जहॉ अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुये ग्यारह आरोपियों के कब्जे से 380 लीटर देशी महुआ शराब जप्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।