SINGRAULI NEWS : : जिला ऊर्जाधानी के नाम से जाना जाता है सिंगरौली जिले में नॉर्दर्न कोलफील्ड की कई परियोजनाएं कोयला निकासी का कार्य कर रही है इन्हीं परियोजनाओं में जयंत हमेशा से कोयला , डीजल के अवैध कारोबार के लिए सुर्खियों में बना रहता है.
एनसीएल जयंत परियोजना में वर्षों से कोयले की चोरी हमेशा से सुर्खियों में रही है एनसीएल परियोजना के महाप्रबंधक द्वारा कोयले की चोरी को रोकने के लिए एनसीएल सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। लेकिन इन दिनों सुरक्षा कर्मियों की मेहरबानी से एनसीएल को लाखों का चुना लगाया जा रहा है।

एनसीएल (NCL) जयंत परियोजना के मेढ़ोली क्षेत्र में लगभग 50 की संख्या में साइकिल के माध्यम से कोयले की चोरी की जा रही है। जिसकी जानकारी बाकायदा एनसीएल में लगे सुरक्षा कर्मियों को भी है।
घटनास्थल में पहुंचे हमारे संवाददाता से कोयले की तस्करी कर रहे युवक ने बताया कि रात दिन साइकिल के माध्यम से लाखों का कोयला पार किया जा रहा है। इस कार्य में लगभग 50 से अधिक लोग लगे हुए हैं.
जिसकी जानकारी बाकायदा जयंत परियोजना के सिक्योरिटी विभाग को भी है लेकिन वह कोई रोक-टोक नहीं करते हैं। जिसके कारण आए दिन एनसीएल जयंत परियोजना को लाखों की चपत लगाई जा रही है।