SINGRAULI NEWS : देवसर तहसील अंतर्गत उज्जैनी गांव स्थित शासकीय मध्य विद्यालय में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन द्वारा पहली से आठवीं कक्षा तक के 191 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्कूल बैग बांटे गए। सुदूर गांवों के शासकीय प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जरुरतमंद स्कूली बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग उपलब्ध कराई जा रही है।
इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ अध्यापकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और इसे बेहद सफल बनाया। स्कूल बैग लेते समय छोटे-छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया और बैग पाकर वे खुशी से चहक उठे।

स्थानीय ग्रामीणों ने इसे अदाणी फाउंडेशन का सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि इससे शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और बच्चों को कड़ी लगन व मेहनत से पढ़ाई करने के साथ-साथ परिवार व स्कूल का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करेगा। गौरतलब है कि उज्जैनी गांव गोंडबहरा उज्जैनी ईस्ट कोल प्रोजेक्ट के अन्तर्गत आता है।
इस मौके पर शासकीय मध्य विद्यालय, उज्जैनी के प्रधानाध्यापक पूरन ब्यार के साथ अन्य शिक्षक और शिक्षिका शमशाद शेख, नागेंद्र मिश्र, भगीरथ अहीरवार के अलावा उज्जैनी के सरपंच श्री शंकर प्रसाद प्रजापति, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृपा शंकर यादव, लाला प्रसाद सेन एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
कई बार इन बालक-बालिकाओं के पास किताब तो होता है लेकिन उन्हें रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी होती है। जिसकी वजह से कोई बच्चा पॉलीथीन में तो कोई किसी तरह किताबें लेकर स्कूल जाने को बाध्य हो जाता है।
इसलिए अदाणी फाउंडेशन ने तय किया है कि लगातार इस दिशा में प्रयासरत रहते हुए ऐसे ही कुछ शासकीय स्कूलों की पहचान कर और भी जरूरतमंद बच्चों के बीच फ्री बैग वितरित की जाए ताकि उनकी रुझान पढ़ाई के तरफ बढ़े।
कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षिका शमशाद शेख ने किया जबकि अदाणी ग्रुप की ओर से अमितेश प्रताप सिंह, देबाशीष मंडल, शोभित प्रताप सिंह और शशांक पाण्डेय ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अदाणी फाउंडेशन के द्वारा स्थानीय बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
कई होनहार और ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थी कई बार आर्थिक रूप से संपन्न नहीं होने की वजह से कोचिंग की फीस नहीं दे पाते। इसी कड़ी में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से स्थानीय छात्र-छात्राओं के सहयोग से खनुआ नया में बैंक, एसएससी, रेलवे, संविदा शिक्षक, पटवारी, राज्य पुलिस, एवं वन विभाग के लिए आयोजित होनेवाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू की गयी है।