Kannappa बहुप्रतीक्षित फिल्म को और भी खास बनाने के लिए विष्णु मांचू कड़ी मेहनत कर रहे हैं। फिल्म में कई दिग्गज सितारे अहम भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि वह आज यानी 13 मई को फिल्म को लेकर एक बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं, जिसके बाद से प्रशंसक लगातार बड़े अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर कहा कि टीज़र 20 मई को 2024 को लॉन्च किया जाएगा।
Kannappa में इनका है भयंकर रूप
इसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया जा रहा है। जिसमें विष्णु को ‘कन्नप्पा’ के रूप में एक भयंकर तलवार पकड़े हुए दिखाया गया है।इससे पहले विष्णु ने प्रभास के किरदार का एक पोस्टर भी शेयर किया था और बताया था कि उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है। विष्णु का कहना है कि अक्षय ने शूटिंग पूरी कर ली है। वहीं फिल्म में प्रभास नंदी के किरदार में और अक्षय कुमार कथित तौर पर फिल्म में भगवान शिव और अनुष्का को पार्वती की भूमिका निभाने की अफवाह है।
View this post on Instagram
फिल्म में इनकी रहेगी अहम भूमिका
‘कन्नप्पा’ मुकेश सिंह द्वारा निर्देशित एक पीरियड फिल्म है। फिल्म की कहानी परचुरी गोपालकृष्ण, बूरा साई माधव और थोटा प्रसाद ने मिलकर लिखी है। इसमें प्रभास, मोहनलाल, शिवराज कुमार, नयनतारा, तमन्ना भाटिया, काजल अग्रवाल, सरथकुमार, ब्रह्मानंदम भी अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है।