बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार महादेव का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुबह की भस्म आरती में भी हिस्सा लिया. अक्षय कुमार अपने बेटे आरव के साथ महादेव का आशीर्वाद लेने पहुंचे, महाकाल मंदिर से एक्टर की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों में अक्षय कुमार भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं, वहीं खिलाड़ी कुमार के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन भी नजर आ रहे है ।
वीडियो में देखा जा सकता है अक्षय ने माथे पर चंदन लगाया है । सफेद कुर्ते में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेते आरव और शिखर धवन। अक्षय कुमार, आरव और शिखर धवन महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान सबसे आगे बैठे नजर आ रहे हैं और तीनों हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करते हैं. अक्षय कुमार के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।