Close

Jawan किंग खान यूनिक हेयर स्टाइल में पहली बार दिखे हैं।

Jawan किंग खान यूनिक हेयर स्टाइल में पहली बार दिखे हैं।

बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ की सफलता का मजा ले रहे हैं। 300 करोड़ के बजट में बनी ‘जवान’ ने  9 दिनों में 400 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म जवान की कहानी से लेकर शाहरुख खान के एक्शन पर दर्शक सीटियां बजा रहे हैं, जिस वजह से मेकर्स भी बहुत खुस नजर आ रहे हैं। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ‘जवान’ के बाद शाहरुख खान फिल्म ‘डॉन 3’ की शूटिंग में बिजी हो जायेंगे  हैं। यह सवाल उनके नए हेयर स्टाइल की वजह से खड़े हुए हैं। जवान की  प्रेस कॉन्फ्रेस में शाहरुख खान देखने के लिए मिला था। किंग खान के  इस नए लुक ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान का नया अवतार देखने के लिए मिला। जहां अब तक शाहरुख अपने नॉर्मल हेयर कट में दिखे हैं, तो इस बार किंग खान के बाल लंबे थे। एक्टर ब्लैक एंड व्हाइट कोट पैंट में नजर आए। उन्होंने अपने बालों के बहुत सारे पार्टिशन किए हुए थे, जिसे पिन की मदद से क्लासी लुक दिया हुआ था। शाहरुख इस यूनिक हेयर स्टाइल में पहली बार ही दिखे हैं और आते ही उन्होंने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सोशल मीडिया पर शाहरुख के इस नए अवतार की फोटोज जमकर वायरल हो रहीं हैं।

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने ये फोटोज शेयर की हैं, जिसमें फैंस किंग खान के इस अवतार को देखकर कंफ्यूज हो गए हैं। कई लोगों ने अंदाजा लगाया है, कि शाहरुख अब फिल्म डॉन 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। इस यूजर ने लिखा, ‘डॉन लुक।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘डॉन 3 करने का इरादा है क्या?’ एक फैन ने तो यह भी लिखा, ‘देखो आ गया डॉन।’ बता दें कि फरहान अख्तर फिल्म डॉन 3 का ऐलान कर चुके हैं।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top