Close

Ambani Ganesh Chaturthi 2023: 68 साल की उम्र में रेखा अंबानी मरून कलर की साड़ी पहन कर निकली जब महफिल मे तो लगी कयामत।

Ambani Ganesh Chaturthi 2023: 68 साल की उम्र में रेखा अंबानी मरून कलर की साड़ी पहन कर निकली जब महफिल मे तो लगी कयामत।

Rekha look: 68 साल की रेखा जब भी कैमरे के सामने आती हैं, तो कयामत ला देती हैं। जब रेखा अंबानी परिवार द्वारा लाए गए बप्पा का स्वागत करने एंटीलिया पहुंचीं तो उनके लुक को देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया। इस खास मौके पर रेखा मरून कलर के चौड़े गोल्डन कलर वाले बॉर्डर की साड़ी पहनकर पहुंचीं। इस साड़ी वाले लूक मे  पैपराजी के सामने आईं तो वो भी रेखा के इस कयामत वाले लुक को कैमरे में कैद करने लगे।

एक्ट्रेस ने डॉर्क मरून कलर की साड़ी, हाथ में ऑफ व्हाइट कलर का पोटली वाला पर्स, गले में हैवी चोकर नेकलेस, कान में बड़े-बड़े झुमके और मांग टीका लगाए नजर आईं। रेखा के इस भयानक लूक को देख कर सब लोग रेखा अंबानी के दीवाने हो गए। सितारों से सजी इस महफिल में वैसे तो कई सितारे झिलमिलाते नजर आए लेकिन रेखा के लुक के आगे सभी का हुस्न सामने आया तो सब रेखा अंबानी के आगे फीके लग रहे थे। रेखा ने भी इस तरह से जबरदस्त एंट्री मारी की उनके लुक के चर्चे सब तरफ हो रहे हैं।

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के घर बप्पा के दर्शन करने बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पाहुचे।जिसमे शाहरुख खान पूरे परिवार के साथ शामिल होते हुये नजर आए। ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या के साथ, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सारा अली खान, अजय देवगन, रोहित शेट्टी, पूजा हेगड़े, खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर के अलावा कई और सितारे बप्पा से आशीर्वाद लेने मुकेश अंबानी के घर पहुचे।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top