Close

Nia Sharma Traditional Look On Ganesh Chaturthi: निया शर्मा ने जब हॉट अंदाज को छोड़ शलवार शूट मे किए बप्पा के दर्शन, तो निया शर्मा के इस लूक को देख कर दीवाने हुये फैंस ।

निया शर्मा अपने बोल्ड अंदाज मे बहुत ही मशहूर हैं। निया शर्मा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बेहद हॉट तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हैं। उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें निया शर्मा अपने 33वें जन्मदिन पर अपने खास दोस्त को लिप्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं। फिर तो जबरजस्त गर्मी झाई हुई नजर आई निया। लेकिन अब उनकी कीमेड पोस्ट निया को फिर से अप्लायंसेज दिलवाने का काम कर रही है।

निया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी लाइफ के हर अपडेट प्रेमी को एक्ट्रेस के अकाउंट से मिल जाता है। निया के फोटोस अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।निया ने हाल ही में कुछ देर पहले शेयर की अपनी कुछ खास तस्वीरें।निया शर्मा अपने बोल्ड और हॉट अंदाज को छोड़ बेहद संस्कारी लुक में नजर आ रही हैं। उनके ट्रेडिशनल लुक पर अब चर्चा हुई है। प्रेमी भी बार-बार इन को निहारते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में निया शर्मा अपने दोस्त और लोकप्रिय टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी के घर गणपति बप्पा के दर्शन करने गई थी। निया शर्मा ने बेहद खूबसूरत सा सलवार सूट पहना हुआ था। माथे पर बिंदी, चांदनी में झुमके और हाथों में लटकती एक्ट्रेस सज-धज कर बाकी दोस्तों के साथ इस खास मौके पर बप्पा के दर्शन करते हुये नजर आई। अब उनका ये अवतार प्रेमी भी पीछे से दिखने में लाजवाब लग रहा है।

सोशल मीडिया पर अब निया शर्मा का लुक वायरल हो रहा है। फैंस भी अपना प्यार निया शर्मा पर लुटा रहे हैं। साथ ही रवि दुबे के साथ उन्हें देखने वाले मित्र को जमाई की याद आ गई। इस जोड़ी को शो में काफी पसंद किया गया है। इसके अलावा निया के पोस्ट में एक्ट्रेस (मोनी रॉय )और  (सुरभि ज्योति) भी नजर आ रही हैं। सोशल की एक तस्वीर में निया एक्टर (करण वाही) के साथ भी पोज़ सामने आए।  प्रियम को उनकी ये पोस्ट काफी पसंद आ रही है।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top