Ganpath Part-1 VS TNR: अक्सर एक ही दिन कई बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलता है। पिछले महीने बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ की टक्कर हुई थी। लेकिन झड़पों का ये सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता।अक्टूबर में कृति शैनन अपनी ही बहन नुपुर शैनन से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ती नजर आएंगी।
फिल्म जवान इन दिनों सिनेमा के पर्दे पर ऐसा जादू दिखा रही है, कि इसके पीछे बाकी सभी फिल्मों का जादू फीका पड़ता जा रहा है। सितंबर का महीना अभी खत्म नहीं हुआ है।और कई फिल्में रिलीज लाइनअप में हैं।
कृति की ये फिल्म दशहरे पर रिलीज होगी।
28 सितंबर को ‘द वैक्सीन वॉर’, ‘फुकरे 3’ और ‘चंद्रमुखी 2’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। तीनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच दीवानगी जारी है। इसके बाद अक्टूबर में कृति शैनन अपनी बहन नुपुर शैनन से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ती नजर आएंगी।
बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी बहनें!
कृति शैनन की ‘गणपत’ 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसी दिन उनकी बहन नुपुर शैनन की डेब्यू फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ भी रिलीज हो रही है। यानी बॉक्स ऑफिस पर दोनों बहनों के बीच टक्कर होगी। खास बात यह है, कि उनकी दोनों फिल्में पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होंगी।
रवि तेजा के साथ रोमांस करेंगी नूपुर शैनन
विकास बहल द्वारा निर्देशित ‘गणपत – पार्ट 1’ में कृति एक बार फिर टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। वहीं ‘टाइगर रामेश्वर राव’ में नुपुर साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। दोनों फिल्में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होंगी।