Khan Sir Joins Amitabh Bachchan At Kaun Banega Croreapati 15: पटना खान सर अपने शिक्षण कौशल के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं। खान सर ने अपनी कोचिंग में लगभग 60 लाख स्टूडेंट्स को सिर्फ 200 रुपये की फीस पर पढ़ाया है। कुछ लोगो का शुल्क भी माफ कर देते हैं। उनके कई छात्र विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरियां कर रहे हैं।
खान सर हाल ही में क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 में शामिल हुए। उनके साथ स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान ने भी केबीसी 15 में हिस्सा लिया था। कौन बनेगा करोड़पति 15 के सेट पर दोनों ने अमिताभ बच्चन के साथ खूब मस्ती की। इसी बीच खान सर ने एक हैरान कर देने वाली बात शेयर की। उन्होंने कहा कि उन्हें कोचिंग छोड़ने और दूसरे कोचिंग संस्थान में शामिल होने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव मिला
खान सर को करोड़ों रुपये का मिला ऑफर
खान सर ने अमिताभ बच्चन को बताया कि, उन्हें 107 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। खान सर ने कहा कि अगर वह कोई दूसरा कोचिंग इंस्टीट्यूट ज्वाइन करते तो उन्हें अपना कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद करना पड़ता। इसके अलावा नए कोचिंग सेंटरों की फीस लाखों में होगी, जो गरीब बच्चों की पहुंच से बाहर हैने ऐसे में खान सर ने अपने स्टूडेंट्स को चुना और 107 करोड़ रुपए का ऑफर ठुकरा दिया।
खान साहब की बात सुन सामने झुके अमिताभ बच्चन
खान सर की ये दरियादिली सुनकर अमिताभ बच्चन ने कुर्सी से उतरकर सलाम कियाने इसके बाद खान सर ने कहा कि आज उन्हें लगता है, कि 107 करोड़ रुपये रखकर उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा काम किया है।
खान सर ने बिग बी को दी फिजिक्स की क्लासेस
खान सर ने केबीसी 15 के मंच पर अमिताभ बच्चन को भी पढ़ाया। वह बिग बी को फिजिक्स की क्लास देते हैं। जाकिर खान को न्यूट्रॉन, खुद को प्रोटॉन और अमिताभ बच्चन को इलेक्ट्रॉन बनाकर वह मेजबान को नाभिक की गति से परिचित कराते हैं। खान सर के पढ़ाने के अंदाज से अमिताभ बच्चन भी बिना इम्प्रेस हुए नहीं रह पाए।