बिग बॉस सीजन 17 में इस बार टीवी की दो मशहूर जोड़ियां आई हैं। ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट और अंकिता लोखंडे-विक्की जैन दोनों टीवी के पॉपुलर कपल्स की लिस्ट में हैं।
वहीं बिग बॉस 17 में नील भट्ट अपनी पत्नी ऐश्वर्या को किसी भी कंटेस्टेंट के साथ लड़ाई में काफी सपोर्ट करते नजर आए थे. वहीं, अंकिता लोखंडे को घर के मास्टरमाइंड बन चुके विक्की जैन के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए भीख मांगनी पड़ रही है।
अब हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की को ‘कीड़ा’ कहते हुए ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।
पिछले एपिसोड में अंकिता ने विक्की को गोंद वाले कीड़े के बारे में बताया था
अंकिता लोखंडे इस सीजन की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं. हालांकि, विक्की जैन के आगे उनका खेल फीका पड़ गया। अब हाल ही में एक एपिसोड के दौरान उन्होंने विक्की को देखकर मुनव्वर फारूकी से अपने दिल की बात बता दी।
गार्डन एरिया में बातें करते हुए अंकिता लोखंडे ने विक्की की तरफ देखा और कहा,विकी एक कीड़ा है, ऐसा हो जाता है और कभी-कभी इसमें संक्रमण भी हो जाता है, जिससे इतना दर्द होता है कि कभी-कभी तो ऐसा होता है कि मैं इसे खींचकर फेंक देता हूं।” आपको बता दें कि जब भी अंकिता कुछ कहती हैं तो विक्की तुरंत उनकी बात काट देते हैं।
विक्की जैन की इस आदत से चिढ़ती हैं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे ने मुनव्वर फारूकी से अपनी बातचीत जारी रखते हुए कहा, ”अगर विक्की और मेरे बीच कभी झगड़ा हो जाए तो मैं उस वक्त उसकी आवाज बर्दाश्त नहीं कर सकती. उस वक्त विक्की मुझे इतना समझाने लगता है कि मेरा दिल करता है कि मैं आपको बता ही दूं” ज्ञान देना बंद करो. आपको बता दें कि बिग बॉस 17 में जब भी अंकिता उदास होती हैं तो विक्की उन्हें खुश करने की बजाय उन्हें सुनाने लगते हैं. बिग बॉस में विक्की को अंकिता लोखंडे को छोड़कर बाकी सदस्यों के साथ ज्यादा बातचीत करते देखा गया था.