Close

Dal Fry Recipe : बहोत ही स्वादिस्ट दाल फ्राई करने की सबसे आसान रेसिपी |

Dal Fry Recipe : बहोत ही स्वादिस्ट दाल फ्राई करने की सबसे आसान रेसिपी |

ढाबा स्टाइल दाल फ्राई  जिसमे सभी दालो का प्रयोग किया जाता है. इस दाल में तुअर दाल, मूंग दाल, उरद दाल, मसूर दाल और चना दाल का प्रयोग किया गया है. ये बनाने में आसान है और इससे मोटी रोटी के साथ खाया जाता है. दाल फ्राई बनाने का सबसे आसान तरीका आइये जानते है इस रेसिपी को |

सामग्री  (Ingredients)

  • घी , प्रयोग अनुसार
  • 1 छोटा चमच्च हींग
  • 1 छोटा चमच्च जीरा
  • 1 छोटा चमच्च राइ
  • तेज पत्ता , तोड़ी हुई
  • हरी मिर्च , नमक वाली
  • लॉन्ग
  • बड़ी इलाइची
  • स्टार अनीस
  • इलाईची
  • प्याज , पतले और सीधे कटे हुए
  • टमाटर , बारीक कटे हुए
  • 1-1/2 बड़ा चमच्च अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • 1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर 
  • 1 छोटा चमच्च धनिया पाउडर
  • 3 छोटा चमच्च हरी मिर्च
  • 1 टहनी हरा धनिया , बारीक कटे हुए

दाल के लिए Dal Fry Recipe : बहोत ही स्वादिस्ट दाल फ्राई करने की सबसे आसान रेसिपी |

  1. 2 बड़ा चमच्च अरहर दाल
  2. 2 बड़ा चमच्च चना दाल
  3. 2 बड़ा चमच्च मसूर दाल 
  4. 2 बड़ा चमच्च सफेद उरद दाल (split)
  5. 2 बड़ा चमच्च पिली मूंग दाल 
  6. पानी , प्रयोग अनुसार
  7. नमक , स्वाद अनुसार
  8. 1-1/2 हल्दी पाउडर         

 ढाबा स्टाइल दाल फ्राई बनाने का तरीका  Dal Fry Recipe : बहोत ही स्वादिस्ट दाल फ्राई करने की सबसे आसान रेसिपी |

  1. ढाबा स्टाइल दाल फ्राई बनाने के लिए सबसे पहले सारी दालो को उबाल ले. दालो को प्रेशर कुकर में डाले और इसमें 1/2 चमच्च हल्दी पाउडर और नमक डाले।
  2. दालो को 3 सिटी बजने तक पकाए। एक बार प्रेशर निकल जाए, कुकर खोले और दाल को मिला ले. अलग से रख ले.
  3. एक कढ़ाई में तेल गरम करें। उसमे हींग, जीरा, राइ डाले और 10 सेकण्ड्स तक पकने दे.
  4. 10 सेकण्ड्स के बाद, उसमे कढ़ी पत्ता, बड़ी इलाईची, इलाईची, स्टार अनीस, लॉन्ग और नमक वाली हरी मिर्च डाले।
  5. 30 सेकण्ड्स तक पकने दे और फिर हरी मिर्च और अदरक लहसुन का पेस्ट डाले। 1 मिनट तक पकने दे.
  6. 1 मिनट के बाद, प्याज डाले और भूरा होने तक पकाए। भूरा होने के बाद, इसमें टमाटर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डाले।
  7. थोड़ा पानी डाले और 5 से 8 मिनट तक पकाए। मसाला अच्छी तरह से पकने के बाद इसमें पकी हुई दाल डाले। 8 से 10 मिनट तक पकने दे, गैस बंद करें और हरे धनिए से दाल में डाले |
  8.  ढाबा स्टाइल दाल फ्राई बनकर तैयार है इसे चावल के साथ परोसे

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top