Close

sandwich Recipe : अगर आप नाश्ते में कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं तो खीरे का सैंडविच ट्राई करें।

sandwich Recipe : अगर आप नाश्ते में कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं तो खीरे का सैंडविच ट्राई करें।

नाश्ते में  सैंडविच खाना लोगो को बहोत पसंद है | हम आपको  खीरे की सैंडवीच बनाने की रेसिपी बताएंगे। जो हेल्दी होने के साथ काफी टेस्टी है। आइये जानते है खीरे की सैंडवीच बनाने की रेसिपी को |

विधि : Method

  1. सबसे पहले ब्रेड के स्लाइस लें और दोनों तरफ से बटर लगा लें ।
  2. खीरे को बारीक काट लें |
  3. और ब्रेड स्लाइस के आधे हिस्से पर रख दें।
  4. अब नमक और काली मिर्च छिड़कें।
  5. अगर सैंडविच तीखा पसंद है, तो बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालें |
  6.  दूसरे ब्रेड स्लाइस से ढक दें।
  7. तैयार है आपका सैंडविच।
  8. इसे केचप या पसंद की चटनी के साथ आनंद लें।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top