नाश्ते में सैंडविच खाना लोगो को बहोत पसंद है | हम आपको खीरे की सैंडवीच बनाने की रेसिपी बताएंगे। जो हेल्दी होने के साथ काफी टेस्टी है। आइये जानते है खीरे की सैंडवीच बनाने की रेसिपी को |
विधि : Method 
- सबसे पहले ब्रेड के स्लाइस लें और दोनों तरफ से बटर लगा लें ।
- खीरे को बारीक काट लें |
- और ब्रेड स्लाइस के आधे हिस्से पर रख दें।
- अब नमक और काली मिर्च छिड़कें।
- अगर सैंडविच तीखा पसंद है, तो बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालें |
- दूसरे ब्रेड स्लाइस से ढक दें।
- तैयार है आपका सैंडविच।
- इसे केचप या पसंद की चटनी के साथ आनंद लें।