Close

Sago Fruit Bowl Recipe : घर पर बनाए बहोत ही आसान और कम सामग्री के साथ साबूदाना फ्रूट बाउल जानिए रेसिपी |

Sago Delight Recipe - A Sabudana Recipe with Video by Sonia Goyal @ ekunji.com

Sago Fruit Bowl Recipe : नाश्ते से लेकर रात के खाने तक सब की  यही समस्या होती है, कि आज क्या बनाया जाए। हरी सब्जियां जैसे लौकी, कद्दू, पालक और तली हुई, मिर्च-मसाले वाली सब्जियों तो हर दिन बनाई जाती है ,   घर पर  स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक भोजन बनाया जा सकता है | घर पर बनाएं साबूदाना फ्रूट बाउल बहोत ही आसान और कम समय में और कम सामग्री में बन कर तैयार हो जाता है | तो आइये जानते है साबूदाना फ्रूट बाउल  की सबसे आसान रेसिपी को |

सामग्री Ingredients

1.  1/2 कप साबूदाना

2. 1/2 कप नारियल का दूध
3. 3 बड़े चम्मच कंडैंस्ड मिल्क
4.  थोड़े काजूबादाम के टुकड़े
5.   थोड़े से कटे फल सेब, अनार, संतरा, पाइनऐप्पल.

विधि Method

  • साबूदाने को पानी में भिगो कर उबाल लें.
  • छलनी में डाल कर ठंडे पानी से धो लें.
  • एक कड़ाही में कंडैंस्ड मिल्क और नारियल का दूध डाल कर गरम करें.
  • फिर साबूदाना डाल कर 1-2 मिनट तक चला लें.
  • फिर कटे फल और काजूबादाम डाल कर परोसें.

 

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top