Fashion Tips : रमजान मुसलमानों का पवित्र महीना है। इस महीने में इस समुदाय के लोग एक महीने तक उपवास रखते हैं।
ऐसे में रोजे रखकर ईद का त्योहार मनाया जाता है। ऐसे में आज हम आपको टीवी एक्ट्रेस टीना दत्त का ईद स्पेशल लहंगा दिखाने जा रहे हैं, जिससे आप इस ईद सबसे अलग दिख सकती हैं।
टीना का पर्पल कलर का यह लहंगा ईद के लिए परफेक्ट लुक देगा। दुपट्टे को पीछे से केप स्टाइल में कैरी करने से न सिर्फ स्टाइलिश लगेगा बल्कि कंफर्ट भी मिलेगा। टीना की तरह आप भी खुले बालों में मांग टीका और हैवी नेकलेस और झुमके से कहर बरपा सकती हैं।
टीना का यह मैजेंटा पिंक जरी वर्क वाला लहंगा इस ईद आपके लुक में चार चांद लगा देगा। एक्ट्रेस ने गजरा हेयरस्टाइल और हैवी नेकलेस के साथ बन पहना हुआ था।
स्पार्कलिंग लुक्स इन दिनों काफी चलन में हैं। अगर आप भी शिमरी लहंगा ट्राई करना चाहती हैं तो टीना के लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है। इस पोशाक के साथ-साथ गहनों को कम रखना सबसे अच्छा है और हल्का मेकअप आपको बहुत अच्छा लगेगा।
सिंपल लुक के लिए ये सिंपल पिंक प्लेन लहंगा और एक्ट्रेस का हैवी चोकर नेकलेस बेस्ट रहेगा।
जहां टीना का लहंगा लुक कमाल का था वहीं फैन्स ने भी एक्ट्रेस के आउटफिट को फॉलो किया। ईद पर रॉयल लुक चाहती हैं तो टीना वेलवेट फैब्रिक वाला वॉल लहंगा ट्राई कर सकती हैं। इस लहंगे के साथ अपने बालों को पोनी और साफ बन में स्टाइल करें। डार्क आई मेकअप और बोल्ड लिप कलर के साथ यह लहंगा आप पर खूब जंचेगा।
यह भी पढ़ें..
Fashion Tips : आप अपने वेडिंग ड्रेस के लिए स्नीकर्स ट्राई कर सकते हैं